बीजेपी छोड़कर फिर से कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर पर कुलदीप बिश्नोई की प्रतिक्रिया आई सामने, X पर पोस्ट कर बताई सच्चाई

हिसार | देशभर में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार- प्रसार रफ्तार पकड़ चुका है. पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को वोट डाले जाएंगे. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. रूठे हुए नेताओं को मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

kuldeep bishnoi

कुलदीप बिश्नोई की प्रतिक्रिया आई सामने

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी भजनलाल के सुपुत्र एवं आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई की बीजेपी छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस बात पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ये बातें पूरी तरह से गलत है और बेवजह का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

‘X’ पर साझा की बात

सोशल मीडिया पर मेरे कांग्रेस में जाने की कुछ खबरें चल रही हैं, जो कि पूरी तरह से भ्रामक एवं निराधार है. मैंने संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी का साधारण कार्यकर्त्ता बनकर काम किया है और आगे भी संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहूँगा.

टिकट नहीं मिलने पर जताई थी नाराजगी

बता दें कि कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे, लेकिन पार्टी ने यहां से बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला को टिकट देकर सभी को चौंका दिया था. टिकट न मिलने पर बिश्नोई परिवार की नाराजगी भी सामने आने लगी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला रविवार को आदमपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे तो वहां उनके साथ न ही पार्टी विधायक भव्य बिश्नोई नजर आए और न खुद कुलदीप बिश्नोई पहुंचे. भव्य बिश्नोई सोशल मीडिया पर टिकट न मिलने की नाराजगी जताते हुए लिख चुके हैं कि कभी- कभी आपकी लोकप्रियता ही आपके लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit