हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर हिसार- चुरू रेलवे ट्रैक पर तकनीकी कार्य के चलते नॉन- इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा. ऐसे में रेलयात्रियों से आग्रह है कि वे इस खबर को ध्यान से पढ़ लें.
ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित
- ट्रेन नंबर 04778, सादुलपुर- हनुमानगढ़ स्पेशल 12 मई को और ट्रेन नंबर 04777, हनुमानगढ़- सादुलपुर स्पेशल ट्रेन 13 मई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना- चूरू स्पेशल 12 मई को लुधियाना से रवाना होकर हिसार स्टेशन तक ही सफर करेगी. यानि ट्रेन हिसार- चूरू के बीच रद्द रहेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04745, चुरू- लुधियाना स्पेशल ट्रेन चूरू के स्थान पर हिसार से संचालित की जाएगी.
रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 04352, हिसार- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 13 मई को हिसार से संचालित होकर हिसार- भिवानी- रेवाड़ी रूट पर सफर करेगी.
- ट्रेन नंबर 04705, श्रीगंगानगर- जयपुर स्पेशल ट्रेन 12 मई को श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़- बीकानेर- चूरू- सीकर होकर चलेगी.
री- शेडयूल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 04789, रेवाड़ी- बीकानेर स्पेशल ट्रेन 13 मई को रेवाड़ी से और ट्रेन नंबर 14892, हिसार- जोधपुर एक्सप्रेस 13 मई को हिसार से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से रवाना होगी.