घर-घर जाकर गेट पर बुलाकर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा, शुरू हुआ अभियान

हिसार । 17 जनवरी 2021 से पल्स पोलियो अभियान आरंभ होने जा रहा है. यह अभियान 3 दिन तक चलाया जाएगा. इस अभियान में लगभग 2,19,200 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा. सभी वॉलिंटियर्स और हेल्थ वर्कर मास्क पहनेंगे और साथ ही ग्लव्ज डालकर बिल्कुल सुरक्षित तरीके से दवा पिलाएंगे. इस बार अभियान में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का तरीका भी बदल दिया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

POLIYO

यह होगी अभियान की पूरी प्रक्रिया

इस अभियान में वॉलिंटियर और हेल्थ वर्कर घर घर जाएंगे लेकिन किसी भी घर में एंट्री नहीं करेंगे. परिवार वालों से घर के गेट पर ही बच्चे को लाकर दवा पिलाने की विनती की जाएगी. गेट पर ही शीट में जानकारी और मार्किंग अंकित की जाएगी. इस दौरान वॉलिंटियर या हेल्थ वर्कर बच्चे को हाथ भी नहीं लगाएंगे. बच्चे के मुंह में दवाई की 2 ड्राप परिवार के लोगों के हाथों से ही डाली जाएगी. इस दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे के साथ मौजूद परिवार का सदस्य बीमार ना हो. अस्वस्थ हेल्थ वर्कर की भी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कोरोना से बचाव का रखा जाएगा विशेष ध्यान

एक स्थान पर एक समय में 5 से ज्यादा बच्चों-परिवार वालों को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा. पूरे अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के आदेश दिए हुए है. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि 17 से 19 जनवरी तक यह पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इस अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम उपायों को अपनाया जाएगा. सभी हेल्थ वर्कर और वॉलिंटियर्स डोर टू डोर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि 2,19,200 बच्चों को कवर करना हमारा लक्ष्य है. अभी डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की भी एक बैठक होनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit