हिसार | हरियाणा के हिसार जिले में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है. प्रदेश के इस पहले इंटीग्रेटेड एयरपोर्ट पर फिलहाल रनवे, कैट आई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य प्रगति पर है.
शंख के आकार का दिखेगा टर्मिनल
अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग और ATC टावर बनाने का टेंडर हैदराबाद की वेन्सा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को अलॉट कर दिया है. इस टर्मिनल बिल्डिंग और टावर बनाने के काम पर लगभग 413 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी और इस काम को पूरा होने में लगभग ढाई साल का समय लगेगा. यह टर्मिनल शंख के आकार जैसा दिखाई देगा.
प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भी जल्द- से- जल्द हिसार एयरपोर्ट से रिजनल फ्लाइट शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. हिसार एयरपोर्ट पर रनवे से संबंधित काम पूरे होने के बाद जून- जुलाई में जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू जैसे शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
नाइट लैंडिंग के साथ उतरेंगे हवाई जहाज
हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिए कैट आई लगाने का काम किया जा रहा है. यह GPS प्रणाली से लैस होगा. इससे हवाई जहाज कम्प्यूटर की मदद से अपने आप रनवे पर लैंडिंग कर सकेंगे. वहीं, सरकार ने जहाज उड़ाने के लिए DGCA से आवश्यक लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है. नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि अब उनका पूरा फोकस हवाई अड्डा संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करना हैं और इसके लिए हरियाणा सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी है.
हिसार से दिल्ली के लिए कनेक्टिविटी
हिसार एयरपोर्ट को कामयाब बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि दिल्ली का ट्रैफिक हिसार आए. इसके लिए दिल्ली से हिसार कनेक्टिविटी तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हिसार एयरपोर्ट को नई दिल्ली के बीच रेल लाइन से जोड़ा जाएगा. इस संबंध में हरियाणा सरकार हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट के बीच रेलवे लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!