बिजली कर्मचारी जल्द ही कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन, जाने क्यों

हिसार | सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट-1 ने स्थानीय सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उप प्रधान रमेश मोर के द्वारा की गई. इस बैठक का संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी के द्वारा किया गया.

Bijli Karmi

इस दौरान सर्कल सचिव जगमिंदर पूनिया और दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि देश व प्रदेश की बीजेपी सरकार बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम जनता, किसानों व मेहनतकश जनता की पहुंच से बाहर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बिजली निगमों को बड़े-बड़े पूंजीपतियों और मल्टी कंपनियों के हवाले किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2020 को कर्मचारियों की मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता व 18 नवंबर को अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन दिया जाएगा. 11 नवंबर 2020 को बिजली कर्मचारी कार्यकारी अभियंता कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit