हिसार: मंदिरों में चल रहे प्राइमरी स्कूल, भक्त बजाते हैं घंटी; बच्चे समझते हैं बदल गया पीरियड

हिसार | हरियाणा के हिसार में 2 ऐसे स्कूल चल रहे हैं, जहां पढ़ाई और पूजा- पाठ एक साथ चलते हैं. बता दे शिक्षा के यह मंदिर भगवान के घर में चल रहे हैं. स्कूल में क्लास चल रही होती है और मंदिरों में पूजा- पाठ. जब भी मंदिर में भक्त घंटी बजाते हैं तो कई बार बच्चे समझते हैं कि पीरियड बदल गया है. इस तरह के वाकया रोज मंदिरों में संचालित सरकारी स्कूलों में होता है. आपको जानकारी हैरानी होगी लेकिन मंदिरों के भवन में यह दोनों स्कूल दशकों से चल रहे हैं.

SCHOOL
प्रतीकात्मक तस्वीर

मंदिर परिसर में एक तरफ जहां हनुमान चालीसा पाठ व मंत्रों की गूंज सुनाई देती है तो वही, दूसरी तरफ खुले स्कूल के कमरों में पहाड़े साथ- साथ गूंजते हैं. मंदिर परिसर में कमरों की कमी के कारण बच्चों की क्लास भी मंदिरों के सामने परिसर व गैलरी में चलती हैं. भक्त बीच- बीच में बच्चों को प्रसाद बांटने भी पहुंच जाते हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मंदिर की बेसमेंट में प्राइमरी स्कूल

नई अनाज मंडी में राजकीय प्राइमरी पाठशाला श्री सत्यनारायण शिव मंदिर में चल रही है. हेड टीचर नीलम ने बताया कि स्कूल में अभी 120 बच्चे पढ़ रहे हैं. मंदिर की तरफ से बेसमेंट में 4 कमरे दिए गये हैं जिनमें से एक में किचन बनाई गई है. वही, एक रूम में ही ऑफिस बनाया है, यहां क्लास भी लगाई जाती है. बॉलकनी और मंदिर परिसर में भी बच्चे बैठकर पढ़ते हैं. अभी स्कूल में 4 टीचर ही हैं. मंदिर में यह स्कूल भी 1990 से पहले से ही चल रहा है. स्कूल में टॉयलेट की भी व्यवस्था नहीं है. अनाज मंडी की एसोसिएशन भी स्कूल को बाहर शिफ्ट करवाना चाहती है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

एक ही मंदिर में जहाजपुल राजकीय मिडल स्कूल नंबर चार की कक्षाएं

जहाजपुल के श्रीसनातन धर्म मंदिर में राजकीय मिडल स्कूल नंबर चार और यहीं मंदिर के हॉल में प्राइमरी स्कूल चल रहा है. हॉल में केबिन बनाकर कक्षाएं लगाई जा रही हैं. मिडल स्कूल हॉल के ऊपरी मंजिल पर है. हेड टीचर सुमन लता ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में अभी 75 बच्चे पढ़ते हैं. यह स्कूल 1960 से इसी मंदिर में चल रहा है. दोनों स्कूल में औसतन 120 बच्चे पढ़ाई करते हैं. प्राइमरी सेक्शन में टीचर्स भी कम हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

अभी चार टीचर के सहारे स्कूल चल रहा है. मंदिर में साफ सफाई के लिए भी शिक्षक अपने लेवल पर ही व्यवस्था करते हैं. डीईओ कुलदीप सिहाग बोले- नई अनाज मंडी और जहाज पुल चौक के निकट राजकीय विद्यालय मंदिरों के भवन में चल रहे हैं. अभी मेरे पास डीईईओ का चार्ज है. इन स्कूलों की बिल्डिंग के लिए फाइल भेजेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit