हिसार शहर को जोड़ने वाले रेलवे पुल का फिर से होगा निर्माण, वाहन चालक इन वैकल्पिक मार्गों का करे इस्तेमाल

हिसार | शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की सरकार के दौरान बने करीब 48 साल पुराने पुल को तोड़कर नया बनाने की योजना शुरू हो गई है. शहर का एकमात्र फोरलेन यह पुल हिसार रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बसे शहर को कनेक्टिविटी प्रदान करता है. पुल को बनाने के लिए दो लेन पहले तोड़कर बनेगी और उसके बाद फिर 2 लेन बनाई जाएगी.

flyover bridge pul highway

वर्तमान में इस पुल की ऊंचाई 5.1 मीटर है लेकिन नया पुल 7 मीटर तक ऊंचा होगा. इसको नया बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसका टेंडर लगाया जाएगा. बता दें कि करीब 48 साल पहले लक्ष्मीबाई चौक के साथ बने इस पुल की जगह पर फाटक होती थी. ऐसे में रेलवे स्टेशन के बिल्कुल पास होने के चलते यहां फाटक बंद रहने से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसीलाल ने शहर को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दो लेन पुल का निर्माण करवाया था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

शहर का है मुख्य रास्ता

समय के साथ दो लेन पुल पर ट्रैफिक बढ़ने और शहर का मुख्य रास्ता होने के चलते तत्कालीन भजनलाल सरकार ने इस पुल को फोरलेन में बदल दिया था. इस पुल का दोबारा निर्माण करने के लिए 86 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. पुल के निर्माण के समय पहले एक तरफ का पुल बनेगा तथा दूसरी तरफ से बाद में इसे बनाया जाएगा.

मौजूदा समय में पुल की ऊंचाई 5.1 मीटर है लेकिन इसे बढ़ाकर सात मीटर तक किया जाएगा. पुल की ऊंचाई कम होने से मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है लेकिन नया पुल बनने के बाद इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा हो जाएगी. रेलवे के सुरक्षा अधिकारी की तरफ से 2017 में इस पुल को ऊंचा उठाने के आदेश दिए गए थे. उस समय पुल को सही नहीं बताया गया था. रेलवे की तरफ से बेशक उस समय इलेक्ट्रिक लाइन शुरू की गई लेकिन सीआरएस के आदेश पर स्पीड कम रखने की हिदायत दी गई थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इन वैकल्पिक मार्गों का करना होगा इस्तेमाल

पुल को तोड़ने के साथ ही एक साइड की लेन पर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. मौजूदा समय में बस स्टैंड की तरफ ही मुख्य बाजार है. वहीं लक्ष्मीबाई चौक की तरफ मुख्य सेक्टर, सचिवालय और सभी सरकारी विभागों के कार्यालय हैं. बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहनों को अग्रसेन चौक से टर्न लेकर मलिक चौक होते हुए वापस लक्ष्मीबाई चौक पहुंच कर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ना होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

वहीं, हांसी की ओर से शहर के भीतर आने वाले वाहनों को कैंप चौक से राइट टर्न लेकर सब्जी मंडी चौक, जहाज पुल चौक से पड़ाव चौक और आटो मार्केट होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. रेलवे विभाग के एक्सईएन संदीप ने बताया कि शहर के लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए दो हिस्सों में पुल का अलग- अलग निर्माण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit