हिसार में सूर्यनगर फाटक एक साल के लिए बंद, वाहन चालकों को इन वैकल्पिक रास्तों का करना होगा इस्तेमाल

हिसार । हिसार शहर व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही जरूरी सूचना है. सूर्य नगर फाटक पर बनने वाले आरओबी-आरयूबी के लिए रेलवे के हिस्से का काम शुरू होने जा रहा है. जिसके चलते कल से सूर्यनगर फाटक पूरे एक साल के लिए बंद कर दी गई है. ऐसे में सेक्टर 1-4, 3-5, मिल गेट क्षेत्र, गीता कालोनी व महावीर कालोनी के लोगों को जिंदल चौक पर आने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

rewari traffic

हालांकि बीएंडआर विभाग की सहमति के बाद दुपहिया वाहन चालकों के लिए ढाई फुट का रास्ता छोड़ा गया है लेकिन यहां से बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन गुजरने से हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं अन्य वाहन चालकों को रास्ता बदलकर जिंदल चौक या दिल्ली रोड़ पर आना होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इन रास्तों का करना होगा इस्तेमाल

सूर्य नगर से वाहन चालकों को जिंदल चौक तक आवागमन करने के लिए शिवनगर के रास्ते जिंदल पुल सड़क मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. वहीं पुरानी सब्जीमंडी पुल से होकर सेक्टर 1-4 की तरफ जाया जा सकता है. इसके अलावा सेक्टर 27-28 होकर भी सेक्टर 1-4, सेक्टर 3-5 की तरफ जा सकते हैं. बता दें कि सूर्य नगर फाटक डबल रेलवे लाइन पर बना हुआ है. बीएंडआर इस फाटक पर आरओबी और आरयूबी दोनों बना रहा है. यह प्रोजेक्ट साल 2018 में शुरू हुआ था.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ऐसे बन रहा है पुल

इस फ्लाईओवर का निर्माण जिंदल चौक से 150 मीटर सड़क छोड़कर शुरू किया गया है और यह सेक्टर 1-4 के जलघर तक बनेगा. आरओबी का निर्माण हिसार-लुधियाना और हिसार-भिवानी रेलवे लाइन के ऊपर से होना है. इसमें आरओबी के साथ दो आरयूबी का निर्माण भी किया जाएगा.

पुल बनने से इस क्षेत्र को होगा फायदा

बता दें कि सूर्य नगर रेलवे फाटक पर आरओबी-आरयूबी बनाने की मांग शहरवासी लंबे समय से कर रहे थे. आरओबी का निर्माण होने से शहरवासियों का काफी समय बचेगा. सूर्य नगर फाटक पर बनने वाले आरओबी के निर्माण के साथ पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई जाएगी. इससे अर्बन एस्टेट, विद्युत नगर, हाउसिग बोर्ड जाने वाले को फायदा होगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसके अलावा आरओबी के निर्माण से सेक्टर 1-4, सेक्टर 3-5, मिल गेट क्षेत्र, गीता कालोनी, सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट, विद्युत नगर कालोनी और रायपुर रोड़ पर रहने वाले लोगों को फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit