हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बिहार जाने के लिए मिली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात

हिसार | त्योहारी सीजन पर हिसार जिले के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने जिले को हिसार- दरभंगा के बीच नई अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) की सौगात दी है. अभी तक इस ट्रेन के संचालन शेड्यूल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Amrit Bharat Express Train

PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से 26 नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन को स्वीकृति प्रदान की गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इन ट्रेनों में यात्रियों को साधारण किराए पर प्रीमियम ट्रेनों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

नई अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें से 12 कोच द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच होंगे. यात्री आराम से सो सकते हैं. इसके अलावा, अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य श्रेणी के कोच भी होंगे. दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

लोगों ने जताई खुशी

अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की नई पहल है, जो यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए तैयार की गई है. वहीं, हिसार से सीधी बिहार के लिए अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि बिहार के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलने से सफर करना आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit