हिसार | 17 साल पहले चौटाला सरकार के समय में शुरू किए गए पशु डेयरी प्रोजेक्ट को अब पूर्ण किया जाएगा. हिसार में सबसे पहले बनने वाले डेयरी प्लाजा प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में जितनी भी पशु डेरियां हैं उन्हें शीघ्र ही बगला रोड पर शिफ्ट किया जाएगा. बगला रोड पर डेयरी प्लाजा में इन सभी डेयरी के मालिकों को प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा 29 अक्टूबर 2020 को ऑक्शन करवाया जाएगा.
इस ऑप्शन में भाग लेने के लिए सभी डेयरी मालिक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी जो पशु डेयरी संचालक पहले से ही इस प्रक्रिया में रजिस्टर्ड हो चुके हैं उन्हें फिर से वेरीफाई करवाया जाएगा. इसके लिए हर वार्ड के अनुसार 6 जेईई व उनके साथ एक-एक सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. अभी तक नगर निगम हिसार में 350 से ज्यादा डेयरियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. बता दें कि सन 2003 में चौटाला सरकार के समय में धांसू रोड पर पशु डेयरियों को विस्थापित करने का प्लान किया गया था. लेकिन उस समय यह योजना सफलता हासिल नहीं कर पाई थी.
योजना में इन छह जेईयों व उनके सहायकों की लगाई ड्यूटी
- जेईई प्रवीण कुमार व उनके सहायक चंद्रशेखर – वार्ड 1 से 5
- जेईई अंकुर व उनके सहायक गौरव – वार्ड 6 से वार्ड 10
- जेईई प्रवीण शर्मा व उनके सहायक कुलदीप – वार्ड 11 से 13
- जेईई गंगाधर व उनके सहायक सुभाष शर्मा – वार्ड 14 से वार्ड 15
- जेईई प्रवीण न्यौली व उनके सहायक हर्ष कुमार – वार्ड 16 से 17
- जेईई कर्मपाल व सहायक संजय जांगड़ा – वार्ड 18 से वार्ड 20
योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े
- प्लाटों की कुल संख्या – 414
- कमर्शियल दुकाने – 65
- कुल एकड़ भूमि – 50
- कुल पशु डेयरियां – 350
प्लॉट का आकार पशुओं की संख्या के आधार पर
- 5 से 15 पशु – 250 गज प्लाट
- 15 से 25 पशु – 350 गज प्लॉट
- 25 से 50 पशु – 500 गज प्लॉट
- 50 से अधिक पशु – 1000 गज प्लॉट
प्लाटों की कीमत
- पशु डेयरियों के लिए प्लॉट – ₹7000 प्रति गज
- कमर्शियल साइट गेट साइड – ₹15000 प्रति वर्ग
- कमर्शियल साइट अंदर की साइड – ₹10000 प्रति वर्ग गज