हिसार के LUVAS में जल्द होगी विभिन्न पदों पर भर्ती, सरकार ने दी अनुमति

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय (LUVAS) में जल्द ही शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मियों की भर्ती की जाएगी. राज्य सरकार ने भी इसके लिए लुवास को अनुमति दें दी है. आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में 105 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी. हो सकता है कि इन पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया दिसंबर महीने में शुरू हो. जिसके बाद, उम्मीदवारों से इन पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Lala Lajpat Rai University of Veterinary Animal Sciences Hisar Luvas

विभिन्न शिक्षक और गैर शिक्षक पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

लुवास में पिछले कुछ वर्षों में नए पाठ्यक्रमों कों शुरू किया गया हैं. इसके अतिरिक्त, पिछले 5 साल में कई गैर शिक्षक कर्मी रिटायर हो चुके हैं. इसी वजह से LUVAS में कर्मियों की संख्या निरंतर घटती जा रही है.

लुवास प्रबंधन बोर्ड ने भर्ती के बारे में प्रदेश सरकार से मंजूरी मांगी थी, जिस पर सरकार ने मोहर लगा दी है. अब शिक्षकों में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी तथा गैर शिक्षक में क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर, चपरासी, माली, ड्राइवर सहित अन्य पदों पर रेगुलर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

लुवास की तरफ से जल्द ही सभी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाएगी, जिसमें हर एक पद के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई होगी. लुवास के कुलपति डॉ विनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से रिक्त पदों को भरने के लिए अनुमित मिल चुकी है. इसमें 90 से ज्यादा गैर शिक्षक और 15 से ज्यादा शिक्षक पदों के लिए मंजूरी दी गई है. शीघ्र ही इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit