हिसार में बारिश के दौरान चल रहा था 28 करोड़ की सड़क का काम, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां बारिश के मौसम में 28 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. बरसात के दौरान ही मार्ग पर गर्म तारकोल बिछाया जा रहा था. एक राहगीर द्वारा इसकी वीडियो बनाए जाने पर मामले का खुलासा होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया और कहा कि बारिश में जितनी भी सड़क बनी है, उस पर अतिरिक्त तारकोल डाला जाए ताकि सड़क की मजबूती बनी रहें.

Viral Video Hisar

बारिश में सड़क निर्माण की शिकायत संपदा अधिकारी राजेश खोथ ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के एक्सईएन से अधिकारी से जवाब- तलब पर ली है.

बारिश में जल्दी टूटती है सड़क

मिली जानकारी के अनुसार, हिसार सेक्टर- 14, 14 पार्ट-2 और सेक्टर- 33 के लिए सड़क बनाई जा रही है. इस सड़क को सिरसा नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा. श्री राम आइडियल स्कूल के पास मकान नंबर 1621 से 1627 तक 500 मीटर लंबाई की सड़क का निर्माण बारिश के दौरान ही कर दिया गया है, जबकि नियमानुसार अत्यधिक ठंड और बारिश में सड़क निर्माण करना उचित नहीं रहता है क्योंकि इससे सड़क अपनी मजबूती खो देती है और धीरे- धीरे टूटने लगती है.

करीब 29 करोड़ रूपए होंगे खर्च

बता दें कि सेक्टर 14 और 33 के लिए 45 मीटर चौड़ी मास्टर सड़क बनाई जा रही है. HSVP ने साल 2021 में इस सड़क का टेंडर जारी किया था. 8.8 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 28.80 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

2 सेक्टरों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इस प्रोजेक्ट के तहत, सेक्टर 14 और 14 पार्ट- 2 के बीच मौजूदा टू- लेन सड़क को फोरलेन बनाया जा रहा है. दूसरा हिस्सा सेक्टर 14 के तीसरे गेट से भैंस फार्म के साथ बनेगा, जो सेक्टर 14 और 14 पार्ट- 2 को क्रॉस करके सेक्टर 33 से जुड़ेगा. तीसरा हिस्सा सेक्टर 33 के अंत में बनेगा, जो सीधा साउथ बाईपास से जुड़ेगा. इसके अलावा, चौथा हिस्सा सेक्टर 14 पार्ट- 2 और सेक्टर- 33 के बीच बनने वाली सड़क से बस स्टैंड के पीछे साउथ बाईपास जाने वाली सड़क तक बनेगा.

इस सड़क मार्ग के निर्माण से उकलाना, बरवाला और आदमपुर से इन सेक्टरों में आने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और बिना ट्रैफिक जाम में फंसे वो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!