हिसार । रोडवेज विभाग की कमान को पूर्ण रूप से वन विभाग, पुलिस विभाग व रोजगार कार्यालय के अधिकारियों को सौंपने का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. इसके लिए 4 नवंबर 2020 को हरियाणा के सभी डिपुओं में तालमेल कमेटी के बैनर तले रोष प्रदर्शन किया जाएगा. इसके तहत जिला हिसार डिपो में भी रोडवेज कर्मचारियों ने 4 नवंबर 2020 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
इस दौरान महाप्रबंधक को विभाग महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. हिसार डिपो के तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन, सुभाष ढिल्लो, सुरजमल पाबड़ा, अरूण शर्मा, रणबीर सोरखी, राजकुमार चौहान और सोनू बास ने प्रेस-मीडिया को जारी संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी.
सरकार पर निजीकरण की साजिश रचने का आरोप
रोडवेज कर्मचारी यूनियन नेताओं ने कहा है कि राज्य सरकार का दूसरे विभागों के अधिकारियों को रोडवेज विभाग की कमान सौंपने का फैसला विभाग के हित में बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग में ACS के पद पर और महाप्रबंधक अंबाला के पद पर पुलिस अधिकारियों को लगाया है.
इनके अलावा अन्य पदों पर भी पुलिस अधिकारियों को लगाने की योजना बनाई गई है. कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभाग को सिकोड़ने की साजिश के तहत यह नियुक्तियां की जा रही है. उन्होंने कहा है कि सरकार का यह निर्णय IAS, HCS और विभागीय अधिकारियों के अधिकारों का हनन है. प्रदेश सरकार द्वारा विभाग में नई भर्तियां नहीं करके निजीकरण के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!