भीषण गर्मी के चलते हरियाणा के इस जिले के स्कूल हुए बंद, अब इस तारीख को जाना होगा स्कूल

हिसार | हरियाणा (Haryana) सहित उत्तर भारत के तमाम राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. पारा भी दिन- ब- दिन बढ़ता जा रहा है. आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में एहतियात के तौर पर डॉक्टरों द्वारा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

School Holidays

स्कूल 31 मई तक रहेंगे बंद

वैसे तो प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद किया जा चुका था. इनमें से कई स्कूल सोमवार से खुले जाने हैं. इसी बीच अब हिसार उपायुक्त की तरफ बाल वाटिका कक्षा से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मई तक बंद करने की घोषणा कर दी गई है.

आने वाले दिनों में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा में नौतपा शुरू हो चुका है और इस दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को अभी इस गर्मी से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसका कारण पिछले ढाई महीने से कम बारिश का होना भी बताया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit