हिसार । हिसार जिले के उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खेदड़ में एक दिन में सात लोगों की मौत होने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में उचित मेडिकल व्यवस्था एवं सेनेटाइज करने की मांग की है. हालांकि पूर्व सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों में अधिकतर की संख्या 70 वर्ष या इससे अधिक थी.
मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में अधिकतर कुछ दिनों से वायरल फीवर से ग्रस्त थे. पिछले कुछ दिनों से गांव में एकाएक हों रहीं इन मौतों को लेकर ग्रामीण भी असमंजस में हैं और कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
शुक्रवार को जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 70 वर्षीय वृद्धा भानपति, 85 वर्षीय मांगे राम,54 वर्षीय गोरखा ,102 वर्षीय बनवारी लाल आदि शामिल हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांव की मौजूदा स्थिति की तरफ ध्यान दिया जाए और लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. कोरोना संक्रमण के प्रभाव पर काबू पाने के लिए जल्द से जल्द पूरे गांव को सेनेटाइजर करवाया जाएं.
20 दिन बाद संक्रमित केसों की संख्या में कमी
हरियाणा में पिछले एक दो दिन से संक्रमण के बढ़ते मामलों व रिकॉर्ड मौतों के बाद राहत के संकेत मिले हैं. तकरीबन 20 दिनों बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले 11,000 के आंकड़े से नीचे उतरे हैं. रिकवरी दर भी बढ़कर 84.40% तक पहुंच गई है. एक्टिव केस भी एक लाख के आंकड़े से नीचे आए हैं. फिलहाल प्रदेश में 99,007 एक्टिव केस है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!