हिसार | गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (GJU) हिसार में नए सत्र से विदेशी भाषा के 3 शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी की तरफ से यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए शुरू किए जायेंगे, जो विदेशों में रोजगार पाना चाहते हैं. इन कोर्सों की अवधि 3 महीने व 6 महीने की रहेंगी. इसके अलावा, 1 साल के डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जायेंगे. इन कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी विदेशों में भी रोजगार हासिल करने में सक्षम होंगे.
सबसे पहले इन भाषाओं के कोर्स होंगे शुरू
जीजेयू में नए सत्र से विदेशी भाषाओं में कोर्स शुरू होने वालों में सबसे पहले स्पेनिश, जर्मन और चाइनीज लैंग्वेज के कोर्स होंगे. जिनके आधार पर विद्यार्थियों को विदेशों में रोजगार पाने में और वहां की भाषा समझने में मदद मिलेगी. डिग्री के साथ- साथ ये कोर्स करने से विद्यार्थियों का समय भी बचेगा. ये सभी कोर्स शाम के समय में करवाएं जाएंगे. विवि में पहले से ही कुछ रोजगारपरक कोर्स शुरू हो चुके हैं, जिनमें डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य कोर्स शुरू करवाए गए हैं.
डिग्री के साथ- साथ कर पाएंगे यह कोर्स
सभी विद्यार्थी ये कोर्स डिग्री के साथ- साथ भी कर सकते है. इन कोर्सों से विद्यार्थियों के कौशल में बढ़ोतरी होगी और उनकी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी. विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिलाने के लिए विवि कई पहल कर रहा है. मेडिकल लाइन के लिए भी विवि नए सत्र से पैरामेडिकल कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है.
3 महीने से लेकर 1 साल तक रहेगी कोर्स की अवधि
GJU के कुलसचिव प्रो विनोद छोकर ने कहा कि विदेशों में विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके इसके लिए विश्वविद्यालय में नए सत्र से स्पेनिश, जर्मन और चाइनीज लैंग्वेज के शॉर्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्स शुरू करवाए जाएंगे. इन कोर्सों की समय अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक की रहेंगी. ये कोर्स शाम के समय में करवाएं जाएंगे. इसके अलावा, विद्यार्थी डिग्री के साथ- साथ ही ये कोर्स कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!