हिसार | शादी समारोह, पारिवारिक या फिर धार्मिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग करना अब महंगा हो गया है. हिसार नगर निगम ने शहर के 12 सामुदायिक केंद्रों की रखरखाव का जिम्मा एक निजी एजेंसी को सौंप दिया है. इसके साथ ही, नगर निगम ने बुकिंग फीस में भी खासी बढ़ोतरी कर दी है.
फीस में बढ़ोतरी का सीधा असर आमजन पर पड़ेगा. हालांकि BPL परिवारों को इसमें छूट दी गई है. बीपीएल परिवारों को छूट का लाभ उठाने के लिए अपने क्षेत्र के पार्षद से वेरिफाई करवाना होगा. वहीं, रेट लिस्ट कार्यक्रम के हिसाब से तय की गई है.
कार्यक्रम के हिसाब से छूट
- विवाह कार्यक्रम, लेडीज संगीत, रिस्पेशन जैसे कार्यक्रमों के लिए पूरी 100 प्रतिशत फीस चुकानी होगी. यानि कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए कोई छूट नहीं मिलेगी.
- सगाई, बर्थडे पार्टी, राजनीति, व्यक्तिगत या फिर कोई संस्था का कार्यक्रम करना है तो 75% फीस देनी होगी. यानि कि 25% की छूट रहेगी.
- रस्म पगड़ी जैसे कार्यक्रम में 20 प्रतिशत फीस चुकानी होगी. यानि 80 प्रतिशत फीस छूट दी जाएगी.
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को बुकिंग फीस पर 50% की छूट दी जाएगी.
फिलहाल बुकिंग पर लगी रोग
नगर निगम एमई सुनील लांबा ने बताया कि फिलहाल बुकिंग पर रोक लगी हुई है क्योंकि एजेंसियों को कम्यूनिटी सेंटर हैंडओवर नहीं किए गए हैं. कमिश्नर के ज्वाॅइन करने के बाद जल्द सभी कम्युनिटी सेंटर एजेंसियाें काे हैंडओवर किए जाएंगे. इसके साथ, बुकिंग भी खुल जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!