हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर आयोजित होगा एयर शो, विदेशी जहाजों से करतब दिखाएंगे जवान

हिसार | हैदराबाद और बेंगलूर की तर्ज पर हरियाणा में भी एयर शो (Air Show) आयोजित होने जा रहा है. हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट (Hisar Airport) पर इस एयर शो के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. सीएम आफिस की ओर से इस इवेंट के लिए परमिशन मिल चुकी है. हालांकि, आचार संहिता लागू होने की वजह से सरकार की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई है. मगर 4 जून के बाद सरकार की ओर से कभी भी घोषणा हो सकती है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Air Show

इन्वेस्ट के लिए प्रमोट करना मकसद

हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि अभी फिलहाल इस एयर शो की तारीख 12, 13 और 14 जुलाई रखी गई है. इस अनुठे एयर शो में विदेशी डेलिगेशन भी शामिल होंगे. इस एयर शो का मकसद हिसार शहर को इन्वेस्ट के लिए प्रमोट करना है. इसके लिए विदेशी कंपनियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. इस एयर शो का मकसद निवेश को बढ़ावा देना है. यहां हवाई जहाज से संबंधित उद्योगों के लिए कंपनियों के लिए एक माहौल तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में यहां निवेश बढ़ सकें.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

छोटे विमान दिखाएंगे करतब

हिसार एयरपोर्ट पर अभी बड़े विमानों को उड़ाने का लाईसेंस नहीं मिला है. यहां छोटे व मध्यम आकार के ही जहाज ही उड़ सकते हैं. ऐसे में एयर शो में छोटे जहाज ही करतब दिखाएंगे. इन जहाजों को विशेष रूप से इंग्लैंड से मंगवाया जाएगा. यह जहाज हवा में रंग- बिरंगे कलर और तिरंगा बनाते हुए आसमान में करतब दिखाते नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

विदेशी डेलिगेट्स के लिए लगाया जाएगा ऐप्रन

हिसार एयरपोर्ट पर एयर शो के दौरान एक बड़ा एप्रेन लगाया जाएगा, जिसमें अलग- अलग पवेलियन बनाए जाएंगे. इसमें विदेशी मेहमान एयर इंडस्ट्रीज से जुड़ी अपनी प्रदर्शनी भी लगा सकेंगे. हरियाणा सरकार का एविएशन विभाग अपने स्तर पर विदेशी डेलीगेट्स से संपर्क कर रहा है. सरकार की ओर से आम लोगों के लिए भी एयर शो देखने का इंतजाम किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit