शादी के कार्ड पर पढ़ने को मिल रहा है कुछ नया, इस तरह लोगो तक पहुंचाए जा रहे हैं ये संदेश

हिसार । कोरोना की तीसरी लहर चरम पर पहुंची तो सभी राज्यों की सरकारों ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी. पाबंदियों का प्रभाव शादियों पर भी देखने को मिला जहां कुछ शादियां तो टल गई और कुछ हों रही है. इस माह के आखिर में भी शादियों के शुभ मुहूर्त है तो फरवरी में भी खूब शादियां होनी है.

wedding card

शादियों की तैयारियां जोरों पर है, कार्ड बांटे जा रहे हैं. इन कार्डों पर वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा कुछ नया भी पढ़ने को मिल रहा है. कार्ड में शादी कार्यक्रम की जानकारी लोग अपने-अपने अंदाज में लिखवाते हैं, लेकिन इन दिनों एक-दो बातें और ऐसी है जो लोगों को पढ़ने को मिल रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

किसानों की MSP की मांग का जिक्र

किसानों की एमएसपी मांग का जिक्र अब शादी कार्डों पर भी देखने को मिल रहा है. किसान आंदोलन के दौरान हुई शादियों के कार्डों पर कुछ लोगों ने राजनीतिक विरोध की बातें लिखवाई थी जो काफी चर्चा का विषय बनी थी. अब शादी कार्डों पर यह लिखवाया जा रहा है- ‘जंग अभी जारी है, अब MSP की बारी है’. एमएसपी गारंटी कानून बनाने को लेकर लड़ाई लड़ रहे किसानों का कहना है कि उनकी भावनाएं उनके शादी कार्डों पर दिख रही है. जाहिर है इससे किसान एकता को ताकत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

शादी कार्ड पर लिखवाया मास्क जरुरी

कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमित केसों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सरकार की तरफ से पाबंदियां लगाई गई है. एहतियात और सावधानी बरतते हुए शादियां हो रही है लेकिन निर्धारित से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने पर रोक है. दो साल से कोरोना महामारी लोगों को डरा रही है. ऐसे में लोगों ने अपने आप को हालातों के अनुसार ढालना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कोरोना काल में शादियां हो रही है लेकिन मेहमानों को निमंत्रण देने के साथ मास्क पहनकर आने का निवेदन किया जा रहा है. शादी कार्ड के बिल्कुल उपर जहां विवाह तिथि व स्थान लिखा होता है, वहीं पर ‘मास्क हैं जरुरी’ संदेश भी लोगों को पढ़ने को मिल रहा है. लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि शादी में आइए लेकिन मास्क जरुर लगाइए ताकि एक साथ दोनों जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit