हिसार | BJP नेता सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने परिवार व अपनी जान को खतरा बताया है. यशोधरा ने कहा है कि मेरी और मेरे परिवार वालों की जान का खतरा है हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए और जल्द से जल्द सीएम से मुलाकात करवाई जाए. जानकारी के लिए बता दे कि शुरू से ही सोनाली का परिवार सीबीआई जांच की मांग उठा रहा है.
अब बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनका परिवार गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. वहीं, ओपी धनखड़ ने साफ किया कि सोनाली फोगाट मामले में बीजेपी उनके परिवार वालों के साथ है. ओपी धनखड़ ने कहा, ‘हमने सोनाली हत्याकांड की सीबीआई जांच की भी मांग की है, अब फैसला गोवा सरकार को लेना है.’ उन्होंने कहा कि जनता भी चाहती है कि मामला सुलझ जाए.
वहीं, सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रोहतक के बाद रविवार सुबह हिसार से गोवा पुलिस गुरुग्राम की ग्रीन सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 पर पहुंची. टीम करीब 5 घंटे तक फ्लैट में रही. इस दौरान टीम के साथ सोनाली के परिवार वाले भी मौजूद रहे. वहां से टीम को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. इस दौरान टीम ने फ्लैट से सोनाली का मोबाइल, जेवर और पासपोर्ट भी बरामद किया.
जानकारी के अनुसार, सोनाली हत्याकांड में जांच के लिए गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम हिसार पहुंची थी. 4 दिन तक हिसार में जांच के बाद रविवार सुबह टीम सोनाली के पीए आरोपी सुधीर सांगवान के रोहतक घर पहुंची और वहां करीब डेढ़ घंटे तक जांच कर गुरुग्राम के लिए रवाना हुई. यहां सुधीर सागवान ने किराए पर एक फ्लैट लिया था. फ्लैट की जांच के दौरान टीम के साथ सोनाली के भाई रिंकू पवार, बहनोई अमन पूनिया व अन्य मौजूद रहे. रिंकू ढाका का कहना है कि टीम ने वहां काफी देर तक पड़ताल की और टीम को सोनाली का मोबाइल फोन, जेवर, 20 हजार रुपये, पासपोर्ट, एक डायरी, कुछ दस्तावेज वहां से मिले. इसके अलावा, एक सफारी गाड़ी खड़ी मिली. गोवा पुलिस की टीम ने सब कुछ सील कर दिया.
रिंकू ढाका का कहना है कि परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन, अभी तक सीबीआई जांच नहीं हुई है. उनका यह भी कहना है कि गोवा पुलिस के जो सदस्य आए हैं, वे सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. पुलिस हत्या के मामले की जांच की बजाय संपत्ति के एंगल से जांच कर रही है.
ट्रस्ट के कागजात सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान और एक अन्य व्यक्ति को पदाधिकारी के रूप में दिखाते हैं. जब ट्रस्ट शुरू हुआ था तब सोनाली फोगाट ने 11-11 हजार रुपये जमा किए थे. इस ट्रस्ट में बाद में किसी ने पैसा जमा किया या नहीं, ट्रस्ट ने कोई काम किया या नहीं, पुलिस जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!