हिसार | बिग बॉस फेम व दिवंगत बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्या मामला एक नए मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. दरअसल इस मामले को लेकर कल हिसार में सर्वजातीय खाप महापंचायत हुई थी जिसमें सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई पर ही अपनी बहन की हत्या का संगीन आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद महापंचायत ने फैसला लिया है कि कुलदीप बिश्नोई इस पर अपना स्टैंड क्लियर करें.
खाप ने लिया ये फैसला
सर्वजातीय खाप महापंचायत के प्रवक्ता संदीप भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह सोनाली का परिवार कुलदीप बिश्नोई पर ऐसा संगीन आरोप जड़ रहा है तो कुलदीप बिश्नोई को चाहिए कि वो महापंचायत के सामने अपना स्टैंड क्लियर करें. उनका हक बनता है कि वह महापंचायत के सामने अपनी बात रखें और परिवार को संतोषजनक जवाब दें. उन्होंने कहा कि वैसे भी इस मामले में कुलदीप बिश्नोई की भूमिका शुरुआत से ही संदेहजनक रही है और उन्होंने सोनाली के अंतिम संस्कार के दिन श्मशान घाट में जो बयान दिया था, उससे संदेह और गहरा हो गया था.
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने लगाए ऐसे आरोप
रिंकू ढाका ने महापंचायत में बोलते हुए कहा कि सोनाली के मर्डर के अगले दिन मैंने अपने गोवा में मौजूद एक परिचित को अस्पताल भेजा था. वह वहां जाकर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से मिला तो सुधीर ने उससे पूछा कि आप कहां से हो, तब उस परिचित ने बताया कि वह हिसार से है. सुधीर ने तुरंत कहा कि आपको कुलदीप जी ने भेजा है क्या तब उसने कोई जवाब नहीं दिया.
खाप ने बिश्नोई को दिया अल्टीमेटम
खाप महापंचायत के प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा कि जिस तरह आज फिर परिवार ने सोनाली की हत्या मामले में कुलदीप बिश्नोई की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में कुलदीप बिश्नोई अपना रुख साफ करें वर्ना 23 अक्टूबर को आदमपुर में सर्वसमाज की बड़ी महापंचायत होगी और अगर परिवार संतुष्ट नहीं होगा तो वह बिश्नोई के खिलाफ निर्णय लेने के बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री और परिवार सहित केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेगा.
आदमपुर उपचुनाव से जुड़ रहा है लिंक
बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनावों में सोनाली फोगाट बीजेपी की टिकट पर कुलदीप बिश्नोई के सामने चुनावी मैदान में उतरी थी. हालांकि वह यह चुनाव हार गई थी लेकिन जिस तरह से वो दोबारा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं हल करने का हरसंभव प्रयास कर रही थी वो कुलदीप बिश्नोई के लिए किसी खतरे से कम नहीं था. अब हाल ही में कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और कुछ दिन पहले उन्होंने सोनाली फोगाट से उनके फार्म हाउस पर मुलाकात भी की थी. उसके कुछ दिन बाद सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. ऐसे में परिजनों द्वारा इस मर्डर को आदमपुर उपचुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!