हिसार । भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है. बता दें कि फेसबुक लाइव के दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित प्रतिबंधित शब्द का इस्तेमाल करने पर एक्टिविस्ट रजत कलसन ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. कलसन ने उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है.
मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट
24 जुलाई को सोनाली फोगाट आदमपुरा के बालसमंद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शामिल हुई थी. इसी दौरान किसानों द्वारा इस मीटिंग का विरोध भी किया गया. इसी बीच सोनाली फोगाट फेसबुक पर लाइव आई . वही अधिवक्ता रजत कलसन ने आरोप लगाया कि इस वीडियो में सोनाली फोगाट ने अनुसूचित जाति से संबंधित एक शब्द का इस्तेमाल किया, जो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है.
वही रजत कलसन ने कहा कि उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है. उन सभी ने वीडियो को देखा है. इस वीडियो के माध्यम से सोनाली फोगाट ने पूरे अनुसूचित जाति वर्ग को अपमानित करने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि एक मामले में सुप्रीम कोर्ट भी इस शब्द के इस्तेमाल को आपराधिक व अपमानजनक मान चुका है. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर सोनाली फोगाट फेसबुक पर लाइव आकर माफी नहीं मांगती, तो वे उन पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाएंगे.
एक्टिविस्ट अधिवक्ता रजत कलसन अनुसूचित जाति के अधिकारो को लेकर लंबे समय से काम कर रहे हैं. इससे पहले भी क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेत्री युविका चौधरी व मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी शिकायत दे चुके हैं. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. अब सोनाली फोगाट के खिलाफ प्रतिबंधित शब्द इस्तेमाल करने पर नोटिस भेजा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!