हिसार से उदयपुर के लिए शुरू हुई स्पेशल रेलसेवा, यहां देखें समय से लेकर स्टॉपेज तक पूरी जानकारी

हिसार | भारतीय रेलवे ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. देश के प्रमुख बड़े शहरों के बीच सीधी कनेक्टिविटी, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी रेल सेवा सहित कई अन्य कदम उठाकर यात्रियों की सुविधा में निरंतर इजाफा किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Indian Railway

हिसार- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा

इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिसार- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया गया है. इस रेलसेवा में आठ द्वितीय जनरल कोच एवं दो गार्ड श्रेणी कोच सहित कुल 10 डिब्बे होंगे. इस स्पेशल ट्रेन के संचालन का फायदा हिसार के अलावा भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी आदि इलाकों के यात्रियों को भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ये रहेगा टाइम-टेबल

उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04707 हिसार- उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर रविवार को हिसार से सुबह साढ़े 3 बजे रवाना होकर 04:35 बजे भिवानी, 06:35 बजे रेवाड़ी, 07:55 बजे नारनौल, 09:40 बजे रींगस व सोमवार को 19:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर ठहराव

इस ट्रेन का ठहराव हिसार से चलकर सातरोड़, हांसी, बवानीखेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मावली व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit