हिसार | बहादुरगढ़ में एलिवेटेड रेलवे ट्रेक व जींद में रेलवे लाइन शिफ्ट करने को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम ने निर्देश जारी किए हैं. निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद शहर को जाम की स्तिथि से भी मुक्ति मिल जाएगी. बता दें कि इस निर्माण कार्य का इंतजार शहर के लोग लंबे समय से कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के लिए बड़ी खबर है. हिसार में भी एलिवेटेड रोड का भी कार्य आरंभ हो चुका है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिया ये निर्देश
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हिसार में एलिवेटिड-रोड का कार्य जल्द आरंभ करें ताकि शहर की भीड़ को कम किया जा सके. उन्होंने बहादुरगढ़ में एलिवेटिड रेलवे-ट्रैक व जींद में रेलवे लाइन शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
करीब 723 करोड़ का आएगा खर्च
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार में पुराने दिल्ली-हिसार- सिरसा रोड़ पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा. यह रोड़ सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाइओवर तक बनेगा.
उपमुख्यमंत्री श्री @Dchautala ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे #हिसार में एलिवेटिड-रोड का कार्य जल्द आरंभ करें ताकि शहर की भीड़ को कम किया जा सके। उन्होंने बहादुरगढ़ में एलिवेटिड रेलवे-ट्रैक व जींद में रेलवे लाइन शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए।#DIPRHaryana pic.twitter.com/eBny4pXBR4
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 13, 2022
चौटाला ने बताया कि रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी.इस एलिवेटिड रोड की DPR तैयार हो गई है और इस पर करीब 723 करोड़ का खर्च आएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!