दुल्हन बनकर सजी बैठी थी दो बहनें, बारात का हो रहा था इंतजार, और तभी फिर

हिसार । हरियाणा सरकार लगातार बाल विवाह रोकने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है लेकिन लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. अब बाल विवाह का एक ताजा मामला हिसार जिले के गांव नियाणा से सामने आया है जहां शादी समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी थी और दोनों बहनें दुल्हन के जोड़े में सजी बैठी थी. बारात के इंतजार में परिजन पलकें बिछाए बैठे थे लेकिन बारात के आने से पहले ही बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी पुलिस टीम के एक गांव में उनके घर पहुंच गई.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

DULHAN

अधिकारी बबीता चौधरी ने पहुंचकर दोनों लड़कियों की शादी रुकवा दी और उम्र संबंधित दस्तावेज चेक किए गए तो दोनों बहनें नाबालिग निकली. इसके बाद वर पक्ष को सूचित किया गया कि वो बारात लेकर न पहुंचे. बाल विवाह निषेध अधिकारी के सहायक सचिन ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव नियाणा में दो लड़कियों की शादी हो रही है जो नाबालिग है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सूचना मिलते ही बाल विवाह निषेध अधिकारी बबीता चौधरी पुलिस टीम के साथ तुरंत गांव में पहुंची. बबीता चौधरी ने लड़की के परिजनों से उनकी आयु का प्रमाण पत्र मांगा. आयु संबंधी दस्तावेज में पाया गया कि उनमें से एक लड़की की उम्र 16 साल और दूसरी की उम्र 17 साल 9 महीने मिली. टीम ने लड़की के परिजनों से बालिग होने पर ही शादी करने संबंधी शपथपत्र लिया है. अधिकारी बबीता चौधरी ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit