हिसार । हरियाणा की मनोहर सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में अनेक कदम उठा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा बिजली खपत को कम करने और सौर ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाने पर सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी. बिजली पर निर्भरता कम करने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है और लोगों को सब्सिडी पर सौर ऊर्जा संचालित साधन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.
हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त रविन्द्र पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा योजना के तहत 300 वॉट पर 6 हजार रुपए तथा 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सोलर इन्वर्टर उर्जा के प्रत्येक स्त्रोत से बिजली पैदा करने में सक्षम है. इसके तहत इन्वर्टर को ऑपरेट करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ता है.
अतिरिक्त उपायुक्त हिसार ने बताया कि इस योजना के तहत कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. वायु प्रदुषण पर रोक लगाई जा सकेगी जिससे स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है. इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. योजना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!