हिसार । हिसार के हांसी (Hansi) क्षेत्र के बड़ाला गांव में एक 66 वर्ष के बुजुर्ग की कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के पश्चात मृत्यु हो गई है. कोरोना का टीका लगवाने के बाद अचानक हुई बुजुर्गों की मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और क्षेत्र की सीएमओ डॉक्टर रत्ना भारती आनन-फानन में सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) में पहुंच गई. मृतक बुजुर्ग के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के आंगनवाड़ी वर्करों ने बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना का टिका ना लगवाने पर राशन वितरण और पेंशन को बंद करने की धमकी दी थी. इस वजह से बुजुर्ग काफी डर गया था और इसलिए उसने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली.
बुजुर्ग व्यक्ति बड़ाला गांव में स्थित पीएचसी सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लगभग 2:00 बजे गया. जैसे ही वह कोरोना की वैक्सीन लगवा कर अपने घर आया, तो उसकी सेहत अचानक खराब हो गई. मृतक का नाम रामफल शर्मा है. मृतक रामफल शर्मा के परिवार वालों ने सिविल हॉस्पिटल में बताया कि रामफ़ल शर्मा पहले कोरोना का टीका लगवाने के लिए राजी नहीं थे, परंतु आंगनवाड़ी के वर्करों ने उन्हें अलग-अलग बातों से डराया. जब परिवार के लोग कोरोना का टीका लगवाने के पश्चात रामफल को घर ले आए तो घर जाते ही उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें चक्कर आने लगे. फिर रामफल शर्मा को पीएचसी सेंटर लेकर जाया गया. वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.
इसके पश्चात उन्हें हांसी सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ले जाया गया. खबर मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल में आ गई. परिवार वालों ने मृतक रामफल शर्मा का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. सिविल हॉस्पिटल के प्रशासन द्वारा मृत शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जाएगा. जहां पर मृत शरीर का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया जाएगा और रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
इस मामले में हिसार कि सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने जानकारी देते हुए कहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही बुजुर्ग की मृत्यु की वजह का पता चल पाएगा. स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक कोरोना का टीका लगवाने के पश्चात लगभग आधे घंटे तक बुजुर्ग व्यक्ति को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. उसके पश्चात ही वह केंद्र से गए थे. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री देखी जाए तो इसके बाद वह एक दुकान पर गए थे और वहां पर उन्होंने एक अखबार भी पढ़ा था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही अभी तक सामने नहीं आई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!