शिक्षा के मंदिर में खून की होली, हिसार में दिनदहाड़े टीचर को चाकुओं से गोदा

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में आज एक सरकारी स्कूल से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है. यहां हिसार चुंगी स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल में पढ़ा रहे एक अध्यापक पर बाहर से आए तीन युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए हैं. इस वारदात के बाद स्कूल में सनसनी फ़ैल गई और डर के मारे बच्चे सहम गए हैं. वहीं, शोर सुनकर अन्य टीचर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

cRIME

स्कूल ड्रेस में हमलावर

मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने वाले तीन युवकों में से एक स्कूल की ड्रेस में था जबकि दो अन्य सादे कपड़ों में थे. फिलहाल, चाकू मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं, घायल अध्यापक को तुरंत प्रभाव से हांसी सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया.

यह भी पढ़े -  कड़ाके की ठंड के लिए हरियाणावासी हो जाए तैयार, इस दिन से करवट लेगा मौसम

ट्रेनिंग पर था अध्यापक

बताया गया है कि ढाणी कुम्हारान निवासी पंकज बीएड करके हांसी में हिसार चुंगी स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल में अध्यापक प्रशिक्षण पर था. अध्यापक पर चाकुओं से हमला होते देख बच्चों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. स्कूल की दीवार भी अध्यापक के खून से सन गई थी. इस वारदात के बाद स्कूली बच्चों समेत अध्यापकों में भय का माहौल बना हुआ है.

CCTV फुटेज से पहचान की कोशिश

वारदात की सूचना मिलते ही SP मकसूद अहमद और DSP विनोद शंकर अपनी टीम के साथ स्कूल में पहुंचे और जांच की. एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि मामले की छानबीन कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. CIA की दो टीमें आरोपियों के पीछे लगा दी गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit