हरियाणा के इस गांव में हुई शादी बटोर रही है सुर्खियां, जानें क्या है वजह

हिसार । दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथा को खत्म करने के लिए हरियाणा में खाप पंचायतों व युवाओं द्वारा शुरू किए गई सामाजिक पहल रंग दिखा रही हैं. कुछ समय पहले हिसार जिले के गांव खेदड़ में हलवाई, फोटोग्राफर, डीजे, टेंट आदि का काम करने वाले लोगों ने ऐलान किया था कि उनके गांव में जो भी व्यक्ति बिना दहेज लिए शादी करेगा, उस शादी में यें सब सेवाएं बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी.

SADHI

बता दें कि खेदड़ गांव के लोगों ने जब इस मुहिम को छेड़ा था तब इस मुहिम को गांव के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी खूब सराहा था. अब इन लोगों की मुहिम से प्रेरित होकर खेदड़ गांव के किसान धर्मपाल शर्मा ने अपने बेटे विनोद शर्मा की शादी बगैर दहेज के करने की घोषणा की.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए धर्मपाल शर्मा ने बेटे की सगाई पर केवल मात्र एक रुपया शगुन के तौर पर लिया. बिना दहेज के शादी का ऐलान करने के बाद हलवाई व टेंट का काम करने वाले बब्लू व धर्मबीर, डीजे का काम करने वाले जोगिंदर दलाल, फोटोग्राफर का काम करने वाले पवन, सर्वजल आरओ की ओर से पीने का पानी तथा बारात में गाडियां ले जाने वाले सतीश और उसके साथियों ने पांच गाड़ियों समेत तमाम उपरोक्त सुविधाएं इस शादी में बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध कराई गई.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दहेज एक कलंक है

खेदड़ गांव में बगैर दहेज व सभी सुविधाएं फ्री में उपलब्ध होने के कारण यह शादी चर्चा का विषय बन रही है. दुल्हे विनोद शर्मा ने भी जो शादी कार्ड बांटे थे, उनपर बाकायदा लिखवाया था कि दहेज एक कलंक है, दुल्हन ही दहेज है.

गांव के लोगों द्वारा शुरू की गई इस मुहिम का आने वाले समय में निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा और अन्य गांव भी इस मुहिम को छेड़कर दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई का खात्मा करने में अपना योगदान देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit