अगले 3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, जाने जिलों के नाम

हिसार । हरियाणा के कई जिलों में मौसम (Haryana Weather Today) अचानक बदल गया है. धूप चली गई है और आसमान में घने बादल छा गए हैं. हरियाणा के हिसार जिले के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम (Weather News)  विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में हरियाणा के 6 जिलों में व उनके आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

BARISH 2

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रोहतक, जींद , चरखी दादरी , झज्जर, भिवानी और हिसार जिले में व उनके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दे अभी कुछ देर पहले भिवानी में भी हल्की बारिश हुई है. अगले 3 घंटों में ही बारिश देखी जा सकती है.

हरियाणा राज्य में 24 मार्च तक मौसम के परिवर्तनशील बने रहने, तेज हवाओं के चलने और बीच-बीच में थोड़े बहुत बादल देखने को मिल सकते हैं. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से राजस्थान राज्य के पास बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से 21 मार्च 2021 को देर रात से मौसम में बदलाव होने की भारी संभावना है और 22 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच गरज चमक व तेज हवाओं के साथ हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit