हिसार | बीकानेर मंडल के रेवाड़ी- हिसार सेक्शन के बीच हांसी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उक्त कार्य के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी.
इसमें चार ट्रेन सेवाओं को उनके शुरुआती स्टेशन से आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा और दो ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया जाएगा. ट्रेन संख्या 04574 लुधियाना- भिवानी ट्रेन सेवा 15 जून से 21 जून तक लुधियाना से हिसार के लिए चलेगी यानी हिसार- भिवानी के बीच यह ट्रेन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
यह ट्रेनें रहेगी रद्द
- ट्रेन संख्या 04571 भिवानी- धुरी 15 जून से 21 जून तक भिवानी के बजाय हिसार से संचालित होगी यानी यह ट्रेन सेवा भिवानी- हिसार के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04782 रेवाड़ी- बठिंडा 18 जून से 21 जून तक रेवाड़ी से चलेगी. यह भिवानी स्टेशन तक चलेगी यानी भिवानी- बठिंडा के बीच यह ट्रेन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04781 बठिंडा- रेवाड़ी 18 जून से 21 जून तक भिवानी स्टेशन से संचालित होगी यानी बठिंडा- भिवानी के बीच यह ट्रेन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
- इसके अलावा, ट्रेन संख्या 19791 जयपुर- हिसार रेल सेवा 18 जून से 20 जून तक जयपुर से चलेगी. वह रेल सेवा भिवानी स्टेशन पर 30 मिनट के लिए और ट्रेन संख्या 19791, हिसार– जयपुर रेल सेवा हिसार से चलेगी. 21 जून को वह रेल सेवा भिवानी स्टेशन पर होगी. एक घंटे रोगुलेट होगी.