हिसार । फिलहाल कुछ दिनों से हिसार में एक समस्या देखने को मिल रही है. समस्या यह है की अगर आप हिसार बस स्टैंड से कुछ इंफॉर्मेशन लेना चाहते हैं तो आप एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करते हैं- 01662233285. आपका मकसद होता है कि बसों के लिए कुछ इंफॉर्मेशन जो मुझे चाहिए, वह मुझे मिल जाए. लेकिन यहां पर ऐसा होता नहीं है.
अक्सर होता ये है कि यहां पर जब आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करेंगे तो या तो आपको यह नंबर बिजी बताया जाएगा या फिर कॉल उठाया ही नहीं जाएगा. अगर आपको बस स्टैंड से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप यह भूल जाइए कि आपको कोई इंफॉर्मेशन मिलेगी.
बॉर्डर सील से बसों के आवागमन को लेकर असमंजस में है यात्री
हजारों की संख्या में लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें हिसार बस स्टैंड से बसों के आवागमन से संबंधित जानकारियां नहीं मिल पा रही है. शिकायत करते हुए लोगों ने कहा है कि जब जानकारी लेने के लिए हिसार बस स्टैंड द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करते हैं तब या तो नंबर बिजी बताता है या फिर कॉल जाती है लेकिन कोई उठाता नहीं है.
फिलहाल किसानों के दिल्ली कूच और कर्मचारियों के सर्वव्यापी आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया हुआ है. इसलिए लोग इस बात से परेशान है कि हिसार से बसें चलेंगी या नहीं. काफी संख्या में लोग बाहर से आए हुए हैं. लोग यह सब जानकारी बस स्टैंड के अधिकारियों से प्राप्त करना चाहते हैं. लेकिन बस स्टैंड पर अधिकारियों के ऑफिस पर भी ताला लगा हुआ है और टोल फ्री नंबर पर कोई फोन नहीं उठाता है. इससे यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!