रेवाड़ी | हरियाणा के कई जिलों में आज भी लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन रेवाड़ी जिले में इसके बिलकुल विपरीत नजारा देखने को मिल रहा है. यहां भारी बारिश के चलते ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है. यहां से दिल्ली और हिसार के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द की गई है. उत्तर रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि सोमवार को हरियाणा के हिसार- दिल्ली और रेवाड़ी- हिसार के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है. 3 ट्रेनें आज और एक मंगलवार को रद्द रहेगी. ऐसे में इन रूटों पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी में भारी बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि दो ट्रेन रेवाड़ी-हिसार और दो ट्रेनें हिसार-दिल्ली के बीच रद्द की गई हैं.
रद्द ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 04351, दिल्ली- हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04368, हिसार- रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04367, रेवाड़ी- हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04352, हिसार- दिल्ली रेलसेवा दिनांक 12 सिंतबर को रद्द रहेगी.
3 दिन से लगातार बारिश
बता दें कि रेवाड़ी में पिछले तीन दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. शनिवार को एक घंटे तेज बारिश के बाद रविवार को सुबह से शाम तक मौसम ठंडा बना रहा. दोपहर बाद तेज बारिश हुई तो वहीं शाम को भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी. मौसम विभाग द्वारा आज भी बारिश की संभावना जताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!