फरीदाबाद की तर्ज पर अब हिसार में भी शुरू होगी यह सुविधा, वाहन चालकों को होगी आसानी

हिसार । आज के इस आधुनिक युग में सब-कुछ तेजी से डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहा है. इसके तहत अब हिसार जिलें में ऑनलाइन माध्यम से ट्रैफिक चालान का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू हो गई है. फरीदाबाद से ट्रांसफर होकर हिसार पहुंचे नवनियुक्त एसपी लोकेंद्र सिंह अपनी तकनीकी क्षमता के दम पर हिसार पुलिस को टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण बनाने में जुट गए हैं. एसपी लोकेंद्र सिंह ने फरीदाबाद में ऑनलाइन माध्यम से ट्रैफिक चालान भुगतान करने की योजना चलाई थी, जो वहां सफल रही है. उनके द्वारा अब इस योजना को हिसार में धरातल पर अमलीजामा पहनाने की सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

TRAFFIC POLICE

ऑनलाइन माध्यम से ट्रैफिक चालान भुगतान की सुविधा हरियाणा में सबसे पहले फरीदाबाद में शुरू की गई थी. अब इसे हिसार में लागू करने के लिए पुलिस व संबंधित बैंक अधिकारियों के बीच लिखित में करार किया जाएगा. इसके बाद हिसार शहर के लोग Paytm, Google Pay, Phone Pay के माध्यम से ऑनलाइन चालान का भुगतान कर सकेंगे. पुलिस विभाग द्वारा इस योजना के संबंध में कागजी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

घर बैठे और विदेश से भी भर पाएंगे ऑनलाइन चालान

इस योजना के तहत चालान कटने के बाद वाहन मालिक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) के माध्यम से घर, दफ्तर या फिर विदेशों से भी ऑनलाइन चालान का भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट में बैंक के लिंक का एक ऑप्शन दिया जाएगा, ताकि वेबसाइट पर जाकर जिन लोगों का चालान कटा है, वह अपना चालान भर सकें. जब वाहन मालिक पुलिस की वेबसाइट पर login करेंगे तो वहां चालान जमा करने का पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. बैंक में चालान राशि जमा होने के बाद वह सीधे सरकार के खाते में चली जाएगी.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

प्रमुख चौराहों पर कोड स्कैनर लगाने का प्लान

ऑनलाइन चालान प्रकिया को और अधिक सरल बनाने के लिए पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख नाकों पर Paytm, Phone Pay, Google Pay के कोड स्कैनर चस्पा दिए जाएंगे. योजना को शुरू करने के लिए पुलिस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा है. योजना की टेस्टिंग चल रही है. टेक्निकल टेस्टिंग पूरी होने के बाद ट्रायल लिया जाएगा और ट्रायल सफल रहने के बाद योजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit