हरियाणा में यातायात की सुविधा और बेहतर होगी, दिल्ली एयरपोर्ट से हिसार हवाई अड्डे तक चलेगी फास्ट ट्रेन

हिसार | हरियाणा के हिसार में बन रहे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. बता दें कि अब नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिसार में बन रहे एयरपोर्ट तक हाई स्पीड ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फास्ट ट्रेन चलाने के संदर्भ में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है.

haryana cm

हरियाणा में हिसार एयरपोर्ट तक चलेगी फास्ट ट्रेन

हरियाणा के हिसार जिले में बन रहे महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक हाई स्पीड ट्रेन की कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध होगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है. हरियाणा में अब रेल के भी कई नए प्रोजेक्ट चालू होंगे. दिल्ली से हिसार तक नई रेल लाइन पर केंद्रीय रेल मंत्री तैयार हैं. सीएम ने बताया कि इस रूट पर फास्ट ट्रेन चलेगी जिस से हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच सीधा संपर्क बन सकेगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि दोनों कोरिडोर ईस्टर्न और वेस्टर्न हरियाणा से निकलते हैं. इन पर 10 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही रोहतक में बनाए गए देश के पहले एलिवेटेड रेल ट्रैक के नीचे खाली जमीन पर सड़क बनाने पर भी सहमति बन गई है. बता दें कि रेलवे ट्रैक के नीचे की जमीन पर राज्य सरकार ने फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया था. सीएम ने इस विषय पर भी केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा की है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हरियाणा के रोहतक के बाद अब कुरुक्षेत्र तथा कैथल में भी एलिवेटेड रेल ट्रैक बनाने का अहम निर्णय सरकार ने लिया है. कुरुक्षेत्र के लिए एलिवेटेड ट्रक बनाने की अनुमति रेल मंत्रालय द्वारा मिल चुकी है. वही कैथल के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit