हिसार | पंजाब- हरियाणा सीमा पर शंभु बार्डर के पास किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से रेलों के संचालन पर खासा असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. रोजाना कई ट्रेनें रद्द हो रही है तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर संचालित किया जा रहा है. ऐसे में ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही है, जिससे यात्रियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
रद्द ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना- हिसार ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04743, हिसार- लुधियाना ट्रेन 22 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04571, भिवानी- धुरी ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04572, धूरी- सिरसा ट्रेन 23 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14653, हिसार- अमृतसर ट्रेन 23 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04575, हिसार- लुधियाना ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना- भिवानी ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना- हिसार ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर- हिसार ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04573, सिरसा- लुधियाना ट्रेन 23 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14815, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश ट्रेन 22 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14816, ऋषिकेश- श्रीगंगानगर ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनों की सूची
- ट्रेन नंबर 14888, बाड़मेर- ऋषिकेश ट्रेन 22 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14887, ऋषिकेश- बाड़मेर ट्रेन 22 अप्रैल को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14526, श्रीगंगानगर- अंबाला ट्रेन 22 अप्रैल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14525, अंबाला- श्रीगंगानगर ट्रेन 22 अप्रैल को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14735, श्रीगंगानगर- अंबाला ट्रेन 22 अप्रैल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14736, अंबाला- श्रीगंगानगर ट्रेन 22 अप्रैल को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14661, बाड़मेर- जम्मू तवी ट्रेन 22 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी- बाड़मेर ट्रेन 22 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित होगी.
रूट डायवर्ट से संचालित ट्रेन
- ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 22 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल- धूरी- लुधियाना होकर संचालित होगी.
- ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 22 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना- धूरी- जाखल होकर संचालित होगी.