हिसार | आदमपुर उपचुनाव को लेकर नामांकन से पहले ही बड़े दलों में फूट है. सतेंद्र सिंह को आदमपुर से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आदमपुर के अध्यक्ष समेत कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल होने की बात कही. लगातार पार्टियां बदलने वाले नेता को टिकट देने से कार्यकर्ता नाराज हैं. इसी तरह आदमपुर में कांग्रेस भी अपनों से लड़ती नजर आ रही है. बालसमंद में कांग्रेस के बड़े चेहरे कुर्दाराम नंबरदार ने आज महापंचायत बुलाई है. वह ताकत दिखाकर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
कांग्रेस को दी चेतावनी
उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि अगर कोई बाहरी उम्मीदवार लगाया गया तो वह कांग्रेस से नाता तोड़ लेंगे. आदमपुर हल्के के सबसे बड़े गांव बालसमंद में दोपहर तीन बजे महापंचायत कुर्दारम नंबरदार के नेतृत्व में होगी. कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले इस इलाके में बालसमंद के किसान नेता कुर्दाराम के पक्ष में होने वाली यह महापंचायत कुर्दाराम को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाने की ताकत दिखाएगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी आलाकमान को समुदाय के लोगों द्वारा नंबरदार को प्रत्याशी घोषित करने की अनुशंसा की जा रही है.
शायद इसी दबाव के चलते कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर पा रही है. अगर कांग्रेस महापंचायत से पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा करती है तो कुर्दाराम कांग्रेस से तटस्थ हो सकते हैं. क्षेत्र के लोग उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में किसानों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष किया.
आदमपुर उपचुनाव में पार्टी के हल्का अध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने आम आदमी की जगह किसी खास व्यक्ति को टिकट देने के विरोध में आदमपुर में प्रेस वार्ता कर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया और साथ ही पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया. सभी पदाधिकारियों ने पार्टी आलाकमान पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, प्रवक्ता अमनदीप टांडी, सचिव अमर सिंह और उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो लगातार दल बदल रहा है, जिस पार्टी में उसे टिकट नहीं मिलता है वह अपने उम्मीदवार का विरोध करता है.
नेताओं ने लगाया आरोप
सभी नेताओं ने आरोप लगाया कि आप प्रत्याशी सतेंद्र सिंह बहुत बड़े सेटिंग बाज़ हैं और उन्हें पार्टी के बड़े नेताओं से सेटिंग करके टिकट मिला है, जिससे आम आदमी आहत होता है. साथ ही कहा कि पार्टी ने आम आदमी को टिकट दिया होता तो जीत जरूर होती लेकिन ऐसा न करके पार्टी ने आम कार्यकर्ता को ठगा है जिसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. अभी तक किसी भी पदाधिकारी ने किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की घोषणा नहीं की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!