हिसार | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का कारवां हिसार पहुंच चुका है. कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत हांसी हल्के के गांव थूराना से हुई है. गांव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भ्याना समेत पार्टी के कई अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की कई मांगों पर अपनी सहमति जताई. उन्होंने गांव में छोटी अनाज मंडी बनाने को मंजूरी प्रदान की. इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा 12 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. जिस पर मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए कि एस्टीमेट बनाकर जल्द काम शुरू कराया जाए.
जलघर की सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों की मांग पर गांव थूराना में 14 करोड़ की लागत से जल घर बनाने, कच्ची फिरनी बनाने और 1.8 करोड़ से गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल में हॉल और कमरा बनाने की मंजूरी दी. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जनसंवाद कार्यक्रम में आए ग्रामीणों के बैठने के लिए चारपाई की व्यवस्था की गई थी.
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचायत अगर 12 एकड़ जमीन मुहैया कराती है तो गांव में खरीद के लिए सब यार्ड बनाया जाएगा. जिला परिषद गांव में खेलों के लिए सिंथेटिक ट्रैक से लेकर बुनियादी खेल सुविधाएं मुहैया कराएगी.#Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) September 6, 2023
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में बिजली आपूर्ति की दक्षता को बढ़ाने के आदेश जारी किए. इसके अलावा शिव धाम योजना के तहत गांव के श्मशान घाट को विकसित किया जाएगा. वहीं जिला परिषद द्वारा गांव में खेलों के लिए सिंथेटिक ट्रैक से लेकर बुनियादी खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
ये रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत आज हिसार जिले के गांव थूराना से हुई है. आज दोपहर में गांव ढाणा कलां और शाम को कुलाना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं, कल यानि 7 सितंबर को जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सातरोड़ गांव से होगी. दोपहर को मिर्जापुर और शाम को बहबलपूर गांव में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होंगे.
8 सितंबर को जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत गांव गुराणा से होगी. दोपहर में नारनौंद और शाम को उगालन गांव में कार्यक्रम रहेगा. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को देखते हुए सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!