हरियाणा में पहली बार ऐसा प्रोजेक्ट, हिसार में रेलवे लाइन के ऊपर-नीचे से चलेंगे वाहन

हिसार | हिसार-लुधियाना और हिसार-भिवानी रेल लाइन पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाली जमीन को खाली करवाने की कार्रवाई की. टीम ने 3 प्लॉटों की चारदीवारी और उनमें बने हुए कच्चे कमरों को तोड़ दिया. कमरे टूटता देख वहां पर भारी संख्या में लोग इक्कठे हो गए. जब लोगों ने विरोध किया तो HSVP की टीम पीछे हट गई और करीब 20 प्लॉट व भवन मालिकों को एक सप्ताह में जमीन खाली करने का अल्टीमेटम देकर चली गयी. गौरतलब, जमीन खाली करवाने की इस कार्रवाई के दौरान तहसील कार्यालय का रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा भी सामने आया है. इस मामले में एचएसवीपी के अफसर भी चुप्पी साध गए. कार्रवाई डबल RUB (रेलवे अंडरब्रिज) और ROB (रेलवे ओवरब्रिज) प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए की गई.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Railway

तहसील के फर्जीवाड़े की पोल धीरे-धीरे खुल रही है. भ्रष्टाचार इस कदर फैल गया है कि हिसार में तो सरकारी पटवारी तक कॉलोनाइजर बन चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सब चुप्पी साध जाते है. सोमवार को सूर्य नगर में HSVP की कार्रवाई के दौरान विक्रम नाम के एक व्यक्ति ने पार्षद प्रतिनिधि राजू व टीम के सामने आरोप लगाते हुए बताया कि जब जमीन एक्वायर हो चुकी थी तो नवंबर 2019 में तहसील ने प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे कर दी? दो रजिस्ट्रियों का रिकार्ड तो मेरे पास है. इसके अलावा ओर भी हुई होंगी. ये सब इल्ज़ाम विक्रम ने लगाए.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जाने पूरा मामला

हिसार-लुधियाना और हिसार-भिवानी रेल लाइन पर आरओबी और डबल आरयूबी बनाने का प्रोजेक्ट है. इसके दिसंबर 2021 तक सम्पूर्ण होने की संभावना है. इस प्रोजेक्ट के दायरे में वार्ड-10 के सूर्य नगर क्षेत्र के करीब 8-9 दुकानें व 9-10 मकान आ गए हैं जिन्हें तोडऩे के लिए सोमवार को HSVP के अफसर गए थे. बाद में B&R की टीम ने भी मौका निरीक्षण किया था. इस दौरान लोगों ने विरोध जताया. इस प्रोजेक्ट का निर्माण बीएंडआर व रेलवे मिलकर कर रही है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ऐसा होगा आरओबी

  • 1185 मीटर लंबाई
  • 1.5-1.5 मीटर फुटपाथ
  • 10.5 मीटर चौड़ाई

आरयूबी की लंबाई और चौड़ाई

  • 8.5 से 9 मीटर आरयूबी की ऊंचाई अर्बन एस्टेट से सूर्य नगर
  • 292 मीटर लंबाई
  • 7.5 मीटर चौड़ाई
  • 3.6 मीटर ऊंचाई सूर्यनगर से मिलगेट रोड
  • 330 मीटर लंबाई
  • 7.5 मीटर चौड़ाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit