हिसार | हरियाणा में 26 दिसंबर को हुई सर्दियों की पहली बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बारिश की वजह से दिन के तापमान में कमी आने से ठंड का अहसास अधिक होने लगा है तो वहीं रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी से राहत प्रदान हुई है. हरियाणा में औसत अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सोनीपत जिले के गांव जगदीशपुर 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है और न्यूनतम तापमान सबसे कम अंबाला में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर के साथ कोहरे की हल्की चादर चढ़ी दिखाई दी, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हाड कंपा देने वाली ठंड के साथ कोहरे की संभावना जताई है.
आज होगी बारिश
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में आज 28 दिसंबर को कई जिलों में बारिश की संभावना है और कल 29 दिसंबर को प्रदेश में हल्की बादलवाई भी रहने की संभावना है. 29 दिसंबर के बाद से मौसम साफ हो जाएगा और फिर से पहाड़ी क्षेत्र की ठंडी हवाएं हरियाणा की तरफ आने लगेगी. इन हवाओं से फिर से ठिठुरन बढ़ेगी.
किसानों के लिए फायदेमंद
हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे और ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर करेगी तो वहीं किसानों के लिए यें किसी वरदान से कम नहीं है. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए यह मौसम और तापमान बिल्कुल उपयुक्त है. बारिश से गेहूं, सरसों, जौं और चने की फसल को काफी फायदा पहुंचेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!