हिसार । सर्दियों के मौसम में पिछले दो दिनों की धूप से लोगों को काफी राहत मिली है. मगर यह धूप अधिक दिन तक साथ नहीं देगी. आने वाले दिनों में सर्दी फिर से बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वांनुमान और बढ़ेगी अभी ठंड
शनिवार रात्रि को पश्चिमी विक्षोभ कुछ क्षेत्रों को पार करेगा. जिसके कारण 24 तारीख को कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट के साथ, कई इलाको मे कोहरा छा सकता है. फिलहाल कुछ दिनों से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई है. हिसार में दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वही नारनौल में यह तापमान 25. 8 डिग्री दर्ज किया गया. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि शुक्रवार की रात से हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा. उत्तर पश्चिमी से दक्षिण पूर्वी विक्षोम से राज्य में 23 जनवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. बदलते मौसम का फसलों को फायदा होगा. बता दें कि इस मौसम का सबसे अधिक फायदा गेहूं और सरसों को होगा. इससे किसान बहुत ज्यादा उत्साहित है, जबकि सब्जियों की फसलों को इस मौसम से नुकसान हो सकता है.
- अंबाला- 7.9
- भिवानी- 6.6
- चंडीगढ़- 7.8
- पंचकूला- 7.6
- हिसार- 4.2
- करनाल- 5.6
- नारनौल- 5.0
- रोहतक- 5.2
- सिरसा- 7.3