हिसार, (Weather Update) । हरियाणा में अब ठंड पड़ रही है. हिसार में लगातार तापमान नीचे जा रहा है. जिसकी वजह से शाम होते ही बर्फीली हवाएं चलने लगती है. प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड हिसार में ही पड़ती है. शनिवार को हिसार में रात तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. जबकि 1 दिन पहले 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
धुंध की वजह से बढ़ रहे हैं हादसे
इससे पहले भी हिसार का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रात्रि तापमान में काफी गिरावट हो रही है. इसके साथ ही दिन के समय धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. इसके साथ ही दक्षिण पूर्वी हवा चलने से बादलवाई भी देखने को मिल रही है. धुंध बढ़ने की वजह से हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 दिसंबर रात्रि में व 27 दिसंबर को हवा में बदलाव के कारण, हवा उत्तर पश्चिमी से दक्षिणी पूर्वी होने से बीच-बीच में बादलवाई से मौसम परिवर्तन शील रहने की संभावना है. 28 दिसंबर से फिर बर्फीली उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से 31 दिसंबर तक मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!