हरियाणा में बदलेगा मौसम, छह मार्च की रात से बारिश के आसार

हिसार । प्रदेश में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. वही रात के समय तापमान सामान्य है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार हिसार शहर का गुरुवार को अधिकतम तापमान 32. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से तकरीबन 5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

BARISH 2

आने वाले दिनों में होगा मौसम में परिवर्तन

एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में आमतौर पर 6 मार्च तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी.  परंतु 6 व 7 मार्च को हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. हवाई चलने और उत्तरी हरियाणा के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या बारिश भी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

वहीं राज्य के अन्य पश्चिमी एवं दक्षिणी जिलों में कुछ आधे स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. 8 मार्च के बाद मौसम खुश्क व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit