हिसार | रविवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुडगांव, पानीपत और हिसार जिले में कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उनके इन कार्यक्रमों में बहुत बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई. जैसे कि अभी हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया हुआ है और हर प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम पर बंदिश लगाई हुई है, बारात पर भी रोक है, अंत्येष्टि और शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में भी केवल 11 लोगों को ही अनुमति है.
हरियाणा राज्य को कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी से निजात दिलाने के लिए बहुत से लोगों ने अपने कामकाज को बंद कर दिया है और घर बैठे हैं. ऐसे में प्रश्न खड़ा हो रहा है कि क्या इन अस्पतालों का उद्घाटन ऑनलाइन मोड में नहीं किया जा सकता ? और यदि फिजिकल उद्घाटन करना ही था तो इतनी भीड़ को इकट्ठा क्यों होने दिया? क्या इस भीड को रोका नहीं जा सकता था? मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जिन कार्यक्रमों में नियमों के टूटने का मामला है उन कार्यक्रमों में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मंत्री अनूप धानक भी शामिल थे.
हरियाणा राज्य में 3 मई को लॉकडाउन के ऐलान के समय जारी किए गए आदेशों के क्रमांक 16 के भाग C में लिखा है कि हरियाणा में हर प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी. डीसी की इजाजत के बाद ही यह कार्यक्रम हो पाएंगे.
कार्यक्रम में रखी सोशल डिस्टेंसिंग -डीसी
राज्य में सभी सरकारी नियमों को लागू करवाने और भीड़भाड़ को रोकने की पूरी जिम्मेदारी डीसी की होती है. पानीपत के डीसी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार कार्यक्रम में लिमिटेड लोग ही बुलाए गए थे परंतु अचानक से भीड़ बढ़ गई. वहीं दूसरी ओर हिसार की डीसी प्रियंका सोनी का कहना है कि कार्यक्रम में पूरी सोशल डिस्टेंसिंग रखी गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!