नियाणा मर्डर केस में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग, गुस्साए परिजनों ने कब्र से निकालना चाहा शव

हिसार | करीब 20 दिन पहले हिसार जिले के गांव नियाणा में हुए मुस्लिम युवक मर्डर केस (नियाणा मर्डर केस) ने एक नया मोड़ ले लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत चल रहे परिजनों ने कब्र से मृतक का शव निकालने की कोशिश की लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मुस्लिम समुदाय के लोग कब्र से शव निकालकर हिसार में सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थे.

Police

बरवाला डीएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ऐसा करने से रोका. इसके साथ ही, उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया. बता दें कि गांव नियाणा निवासी 30 वर्षीय अमित का किसी ने मर्डर कर दिया था लेकिन बीस दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे मुस्लिम समुदाय के साथ- साथ ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मृतक अमित के परिजन व ग्रामीण लगातार इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. परिजनों ने कल ही सोशल मीडिया पर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कब्र से शव निकालकर परिजनों द्वारा अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद, प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया था और आज मौके पर पहुंचकर परिजनों को बड़ी मुश्किल से समझाया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हालांकि, मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार की परिजनों से नोंक- झोंक हो गई थी. परिजन कब्र खोदकर शव निकालने का प्रयास कर रहे थे और DSP उन्हें समझाकर रोकने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान गुस्साए परिजनों और प्रशासन में तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. परिजनों का कहना है कि पुलिस अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने की जगह उल्टा उन्हें ही धमका रहे हैं. डीएसपी ने परिजनों को बातचीत के लिए अपने कार्यकाल बुलाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit