क्या भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह AAP में होंगे शामिल, अफवाहों पर लगाया विराम

हिसार । पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. बीरेंद्र सिंह ने आप पार्टी के खिलाफ ही बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को किसी अन्य पार्टी से टिकट मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे ही नेता विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की इच्छा से आप में शामिल हो रहे हैं.

birender singh

हिसार के एक निजी होटल में पत्रकारों से बात करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के बारे में कहा कि विपक्ष के रूप में कांग्रेस की राजनीति में अहम भूमिका है. प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष के ऐलान के साथ ही कांग्रेस का जो नया संगठन बनेगा उसके मजबूत होने की उम्मीद है. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी के कारण उन्हें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि पिछले कई दिनों से अफवाहें फैल रही थीं कि बीरेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अब आप के खिलाफ यह बयान देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया है कि उनकी अभी ऐसी कोई इच्छा नहीं है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी दर कम करने के लिए नए तरीके तलाशने होंगे. मौजूदा समय में 10 से 15 साल बाद ही जनसंख्या पर नियंत्रण हो पाएगा. इसलिए उसी के अनुरूप योजना बनानी होगी. यदि राज्य के युवा उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं, तो वे बड़े पदों पर भी जा सकते हैं.हरियाणा इस समय देश भर में कई मामलों में आगे है. केंद्र में करीब 7 फीसदी मंत्री हरियाणा से आते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सुशील गुप्ता ने दिया था आप में शामिल होने का न्योता

राजनीतिक जीवन के 50 वर्ष पूरे होने पर 25 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन पर राजीव गांधी महाविद्यालय में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और आप के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने बीरेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था. उन्होंने कहा था कि 75 साल की उम्र में बीरेंद्र सिंह के चेहरे पर गजब की मुस्कान है लेकिन किस्मत खराब है।. पहले दिल्ली बदली, अब पंजाब बदला है, जिससे हरियाणा में भी बदलाव की आग जल रही है. हरियाणा की जनता इस बार बदलाव देख रही है. पार्टी में शामिल होते ही बीरेंद्र सिंह ने जो सपने देखे थे वो सच होंगे. बीरेंद्र सिंह कब बनाएं, कहां बनाएं, यह बीरेंद्र सिंह पर ही निर्भर करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit