हिसार जिले को मिला महानगर का दर्जा, इन बड़े प्रोजेक्ट्स पर रफ्तार पकड़ेगा कार्य

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा हिसार को महानगर का दर्जा दिए जाने के बाद अब हिसार मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (HMDA) के गठन का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में कानून एवं विधि विभाग की प्रशासनिक सचिव रितु गर्ग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Hisar Entry Gate

हिसार बना पांचवां शहर

बता दें कि वर्तमान में सूबे के चार शहरों पंचकूला, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद को महानगर का दर्जा दिया जा चुका है और अब पांचवें शहर के रूप में हिसार को मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी का दर्जा दिया गया है. महानगर का दर्जा मिलने से न केवल हिसार शहर बल्कि पूरा जिला विकास के नए आयाम स्थापित करेगा क्योंकि मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के दायरे में गांव भी आएंगे.

इन बड़े प्रोजेक्ट्स पर रफ्तार पकड़ेगा काम

हालांकि, हिसार में एयरपोर्ट अथारिटी अलग से काम करेगी, जो एयरपोर्ट के विकास के लिए योजना की रूपरेखा तैयार करेगी. वहीं, एयरपोर्ट के पास नया एरिया विकसित करने के लिए HMDA काम करेगा. हिसार शहर से बाहर नया बस स्टैंड बनाने से लेकर, एयरपोर्ट के आसपास बहुमंजिला अस्पताल का निर्माण और सीवरेज लाइन सहित मास्टर पेयजल लाइन, मेन हाईवे सहित अन्य बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का कामकाज HMDA के पास रहेगा.

हिसार जिले को महानगर का दर्जा मिलने पर शहर के बीचोंबीच प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ बनाने की योजना को पंख लगेंगे. इसके अलावा, बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी सीवरेज व्यवस्था में भी सुधार की उम्मीद जगी है. शहर में सिटी बस सर्विस को संचालित करने की योजना को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!