हिसार जिले में धान खरीद प्रक्रिया अब पकड़ेगी रफ्तार, 8 राइस मिलरों के बीच साइन हुआ एग्रीमेंट

हिसार | हरियाणा में धान उत्पादक किसानों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. हिसार में धान खरीद के लिए 8 राइस मिलरों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ एग्रीमेंट साइन कर लिया है. अब राइस मिलरों के भी धान खरीद प्रक्रिया में शामिल होने से खरीद प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी. इससे निश्चित तौर पर किसानों को राहत पहुंचेगी क्योंकि मंडी से उठान तेजी से होगा.

यह भी पढ़े -  पराली मामले में FIR दर्ज होने से किसानों का फूटा गुस्सा, इस दिन हरियाणा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Dhan Paddy

बता दें कि हिसार जिले की अनाज मंडियों में 10 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की आवक हो चुकी है. हालांकि, खरीद महज 1500 मीट्रिक टन ही हो सकी है. राइस मिलरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही थी और धान खरीद प्रक्रिया में शामिल न होने पर खरीद प्रक्रिया भी धीमी चल रही थी, लेकिन अब सरकार से बातचीत के बाद हिसार जिले में 8 राइस मिलरों ने एग्रीमेंट साइन कर लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, BJP सरकार ने धान खरीद को लेकर लिया ये फैसला

विधायकों ने किया मंडियों का दौरा

एग्रीमेंट साइन होने से धान से चावल बनाने की प्रकिया अब इन मिलों में होगी, जिससे धान खरीद में तेजी आएगी. इधर, मंडियों में चल रही धान खरीद प्रक्रिया का विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार अनाज मंडी और रणबीर गंगवा ने बरवाला अनाज मंडी में निरीक्षण किया और खरीद प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit