हिसार । प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित कुछ कार्यों पर आगामी दो महीने तक रोक लगा दी है. अब नया राशन कार्ड बनवाने, नाम कटवाने या नया नाम जुड़वाने के लिए आपको दो महीने तक इंतजार करना होगा. विभाग ने दो महीने तक पोर्टल को बंद करने का फैसला किया है. इसकी मुख्य वजह फैमिली आईडी में शामिल सदस्यों की संख्या का मिलान राशन कार्ड के आपूर्ति सदस्यों के साथ मिलान नहीं होना बताया जा रहा है. दोनों में सदस्यों की संख्या में अंतर मिलने पर यह कार्यवाही की गई है.
अधिकारियों के मुताबिक दोनों जगहों पर संख्या समान होनी चाहिए थी. खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों से परिवार पहचान पत्र जमा करने के लिए कहा था, लेकिन जब परिवार पहचान पत्र के सदस्यों के साथ राशनकार्ड धारकों के सदस्यों की संख्या का मिलान किया गया तो इसमें काफी अंतर देखने को मिला.
विभाग के अधिकारियों ने जब गहराई से अध्ययन किया तो उन्होंने पाया कि हजारों लोग मृतकों के नाम पर राशन ले रहे हैं. पुरे प्रदेश में लाखों लोग डिपो से सस्ता अनाज लेते हैं. परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद उसका नाम राशन कार्ड से नहीं कटवाया गया था, काफी सालों से उसके नाम से भी सस्ता अनाज लेते आ रहे थे. ऐसे में फैमिली आईडी बनने के बाद विभाग का डाटा उनके साथ मैच नहीं खा रहा था. पुरे प्रदेशभर में 5 लाख से अधिक मृतकों के नाम पर राशन डकारा जा रहा है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस समय प्रदेश में 28 लाख 38 हजार 641 राशनकार्ड उपभोक्ता राशन ले रहे हैं. हिसार जिले में इनकी संख्या सबसे ज्यादा 2 लाख 12 हजार 610 है जबकि चरखी दादरी में सबसे कम 43 हजार है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि फिलहाल परिवार पहचान पत्र व राशन कार्ड धारकों के सदस्यों की संख्या का मिलान विभाग के मुख्यालयों में चल रहा है,इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आगामी दो महीने तक विभाग का पोर्टल बंद कर दिया है। अगले 2 महिनों तक नए राशनकार्ड बनवाने, नाम कटवाने या जुड़वाने पर पूर्णतः रोक रहेगी.