हिसार में विकसित होगा वर्ल्ड क्लास एविएशन सेंटर, सरकार ने अमेरिकी एजेंसी के साथ किया MoU साइन

हिसार | हरियाणा के लिए एक और गौरवमई खबर सामने आई है. मंगलवार को सूबे की नायब सैनी सरकार ने हिसार में एकीकृत विमानन केंद्र विकसित करने के लिए एक अमेरिकी एजेंसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सीएम नायब सैनी की उपस्थिति में यहां हरियाणा भवन में अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (USTDA) और हरियाणा एयरपोर्ट विकास कॉरपोरेशन (HADC) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

Avaiation Center Airport

हरियाणा सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये समझौता हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का परिचालन, एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर और विश्व बंदरगाह कार्गो लॉजिस्टिक हब तथा ओवरहॉलिंग सुविधा जैसी विकास परियोजनाओं की तैयारी और कार्यान्वयन के लिए तकनीकी सहायता के लिए किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस गांव में डीजे बजाने व मृत्यु भोज पर लगा प्रतिबंध, न मानने वाले को देना होगा 11 हजार का जुर्माना

हिसार में विमानन केंद्र होगा स्थापित

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रगतिशील दृष्टिकोण और निरंतर प्रयासों के साथ हरियाणा वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. वैश्विक निवेशकों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने का नतीजा है कि आज हरियाणा विदेशी निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार में एकीकृत विमानन हब की विकास परियोजनाओं को पूरा करने की दिशा में तकनीकी सहायता के लिए वित्तीय व्यवस्था के प्रबंधन की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस गांव में डीजे बजाने व मृत्यु भोज पर लगा प्रतिबंध, न मानने वाले को देना होगा 11 हजार का जुर्माना

रोजगार के अवसर होंगे पैदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि समझौता ज्ञापन हरियाणा के विमानन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इस समझौते से प्रस्तावित रोडमैप से न केवल विमानन क्षेत्र में तकनीकी प्रगति होगी बल्कि दीर्घकालिक आर्थिक विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि समझौता ज्ञापन से हरियाणा में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

अमेरिकी राजदूत ने दिया ये बयान

अपने बयान में अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने कहा कि समझौता ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा और अमेरिका के बीच नागरिक विमानन में एक नया अध्याय जुड़ रहा है जो वैश्विक विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से ग्रोथ कर रही है और ये अब बुनियादी ढांचे में नए आयाम स्थापित कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit